मुंगेर, नवम्बर 21 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर टाउन क्लब की प्रतिभाशाली खिलाड़ी कृति कुमारी का चयन, आगामी 27 नवंबर से 7 दिसंबर तक डॉ तालिमेरेन ऐओ टियर वन, अनंतपुर (आंध्र प्रदेश) में आयोजित होने वाली बिहार जूनियर नेशनल अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार की टीम में किया गया है। कृति का यह चयन सीवान में आयोजित कोचिंग कैंप में हुआ है। कीर्ति मुंगेर की एकमात्र खिलाड़ी है, जिसका चयन हुआ है। कृति के इस चयन से जिले के फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल प्रेमियों और फुटबॉल प्रशंसकों में खुशी एवं उत्साह की लहर दौड़ गई है। मुंगेर के खेल उद्घोषक महमूद आलम, फुटबॉल खिलाड़ी रामबालक चौधरी, राजकुमार सिंह, राजेश कुमार पासवान, टीम के कोच मो. हैदर, आयशा महमूद, सानिया परवीन एवं अफसाना परवीन सहित कई लोगों ने कीर्ति को उसकी सफलता के लिए बधाई दी है औ...