मुंगेर, मई 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर का ऐतिहासिक धरोहर, मुंगेर किला के जर्जर क्षतिग्रस्त हो चुके उत्तरी किला गेट की मरम्मत अब शीघ्र ही प्रारंभ होगी। इसके लिए एक तरफ जहां अपने हिंदुस्तान समाचार पत्र द्वारा इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया था, वहीं जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह भी इसके लिए सतत प्रयास करते रहे। उनके सतत प्रयासों के फलस्वरूप अब राज्य सरकार द्वारा इसके मरम्मत के लिए 10,27,300 रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि, उत्तरी किला गेट की जर्जर स्थिति को लेकर आमजन से लगातार शिकायतें मिल रही थीं और समाचार पत्रों में भी इससे संबंधित खबरें आ रही थीं। ऐसे में इस ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के लिए गंभीरतापूर्वक संबंधित विभाग से लगातार पत्राचार किया गया। आज इसी का परिणाम है कि, राज्य सरकार द्वारा संर...