मुंगेर, अप्रैल 30 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मंगलवार को जिले का मौसम पूरे दिन खुशनुमा बना रहा। हालांकि, धूप निकलने पर दोपहर में अत्यंत ही हल्का उमस का भी अनुभव हुआ, लेकिन यह गौर करने लायक नहीं था। वहीं, सुबह से ही आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही होती रही और बीच-बीच में हल्की धूप भी निकलती रही, जिससे मौसम का मिजाज काफी हद तक सुहावना बना रहा। दिनभर हल्की पूर्वी हवा बहती रही, जिससे लोगों को विशेष गर्मी का अनुभव नहीं हुआ। दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और नमी युक्त हवाएं बहने से बारिश की संभावना बनी रही, लेकिन देर शाम तक वर्षा नहीं हुई थी। मंगलवार को आसमान में छाए बादल एवं पूर्वी हवाओं बीच हल्की धूप निकलने से अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि। मंगलवार को अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि, न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्...