मुंगेर, अक्टूबर 11 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के लिए मुंगेर एवं जमालपुर विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो आगामी 17 अक्टूबर (शुक्रवार) तक चलेगी। यह प्रक्रिया लोक अवकाश के अतिरिक्त किसी भी कार्य दिवस में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। मुंगेर विधानसभा क्षेत्र (संख्या 165) के लिए अभ्यर्थी या उनके प्रस्तावक नामनिर्देशन-पत्र अनुमंडल कार्यालय, सदर मुंगेर स्थित अनुमंडल न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर सह अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मुंगेर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सुश्री अंजली, अंचल अधिकारी, सदर मुंगेर को सौंप सकते हैं। नामांकन-पत्रों की संवीक्षा 18 अक्टूबर (शनिवार) को पूर्वाह्न 11 बजे होगी, जबकि अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर (सोमवार) दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। व...