मुंगेर, नवम्बर 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, मुंगेर में सोमवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, स्वीप आइकॉन श्रीजा सेनगुप्ता एवं स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी सुनीरा प्रसाद के साथ कॉलेज के प्राचार्य डॉ आलोक कुमार सिंह, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुकन्या, तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) गुंजन मौली आदि कई लोग शामिल हुए। इसके साथ ही इस अभियान में बड़ी संख्या में प्रथम मतदाता छात्र-छात्राएं, जीविका दीदियां, आंगनबाड़ी सेविकाएं तथा विभिन्न विद्यालय एवं कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल हुए। इस अभियान के तहत कॉलेज में मेहंदी, रंगोली, कविता लेखन, नारा लेखन तथा गद्य लेखन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजि...