भागलपुर, अगस्त 25 -- मुंगेर। हीरो एशिया कप 2025 ट्रॉफी गौरव यात्रा सोमवार को मुंगेर पहुंची और मुंगेर संग्रहालय में जिलाधिकारी निखिल धनराज को ट्रॉफी सौंपा गया। इस मौके पर जिले के विभिन्न खेलों के चैंपियन खिलाड़ियों को जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने कैप एवं टी-शर्ट पेपर सम्मानित किया। वहीं खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी सहित विभिन्न खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर स्वागत किया। मौके पर एडीएम मनोज कुमार सिंह, डीडीसी अजीत कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी कमल किशोर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...