भागलपुर, जून 11 -- टेटिया बंबर एक संवाददाता गंगटा खड़गपुर मार्ग अंतर्गत नजरी के समीप बुधवार की दोपहर एक हाईवा ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी , जिसमें ई रिक्शा पर सवार तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए । स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी तीनों को फौरन स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत तीनों जख्मी मोहनपुर निवासी मदन कुमार, मंटू कुमार एवं विनोद कुमार को बेहतर चिकित्सा हेतु मुंगेर के लिए रेफर कर दिया । वहीं दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए हाईवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया , तत्पश्चात घटना की सूचना पाकर गंगटा थाना पुलिस मौके पर पहुंच वाहन को कब्जे में ले लिया है। जानकारी थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...