भागलपुर, सितम्बर 6 -- हवेली खड़गपुर। एक संवाददाता शनिवार को प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ अनंत चतुर्दशी मनाई गई। भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाने वाला अनंत पर्व पर अनंत पूजा के बाद चौदह गांठ वाले सूत्र को अनंत भगवान का सूत्र मानकर पुरुष श्रद्धालुओं ने दाएं और महिला श्रद्धालुओं ने बाएं बाजू पर धारण किया। मान्यता है कि अनंत के चौदह गांठों में प्रत्येक गांठ एक एक लोक का प्रतीक है। जिसकी रचना भगवान विष्णु ने की है। श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों और मंदिरों में अंत ना होने वाले सृष्टि कर्ता विष्णु के स्वरूप भगवान अनंत की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया। नगर के भारत माता मंदिर में पंडित विजय शंकर झा, प्राचीन काली मंदिर में पंडित मायानंद मिश्र, मारवाड़ी टोला स्थित ठाकुरबाड़ी में पंडित फुलेश्वर ...