भागलपुर, मई 25 -- मुंगेर। मुंगेर में रविवार को भी मौसम बदली भरा रहा। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। बीच-बीच में धूप भी निकलती रही। इसके साथ ही हल्की पूर्वी हवा भी चलती रही। इन सब के बीच अनुमान के अनुरूप अधिकतम तापमान में कमी तो न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई। दोपहर में सूचना लिखे जाने समय हल्की पूर्वी हवा एवं आसमान में छाए बादलों के बीच निकली हल्की धूप से उमस में वृद्धि हुई। उमस के कारण लोग पसीना-पसीना हुए। आसमान में छाए बादल से लग रहा था जैसे वर्षा होगी, लेकिन सूचना लिखे जाने तक वर्षा नहीं हुई थी।। हालांकि, मौसम विभाग ने 24 घंटे के दौरान हल्की वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...