भागलपुर, जून 16 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर से सीताकुंड जाने वाली अति महत्वपूर्ण सड़कों पर नंदलालपुर वाणिकी कॉलेज के समीप पिछले कई दिनों से नाली का गंदा पानी बह रहा है। सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने से आवागमन करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि यह वही मुख्य सड़कों में एक है जो जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में एक सीताकुंड जाने का प्रमुख मार्ग है। इतना ही नहीं इसी पथ के किनारे आईटीसी डेरी फैक्ट्री, राजकीय आईटीआई के साथ ही बिहार का पहला तथा देश का दुसरा वानिकी कॉलेज भी स्थित है। तो दूसरी ओर इसी मार्ग पर कृषि विज्ञान केंद्र तथा सदर प्रखंड कार्यालय भी अवस्थित है। फिर भी इस पथ की सौंदर्यता को लेकर जिला प्रशासन की नजर सड़कों पर बहते नाली का पानी पर नहीं जा रहा है। सड़क पर नाली का पानी बहने से परेशान राहगीर मो.ज...