भागलपुर, मार्च 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुंगेर विधानसभा के विधायक प्रणव कुमार से मुलाकात कर अपनी मांगों से संबंधित एक मांग-पत्र सौंपा। स्वच्छता कर्मियों ने मांग-पत्र में कहा कि, उनकी नियुक्ति संविदा के आधार पर हुई है, लेकिन संविदा कर्मियों को मिलने वाले लाभ उन्हें नहीं दिए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि, उन्हें संविदा के मापदंडों के अनुसार सभी सुविधाएं दी जाएं और उनका मानदेय बढ़ाकर 20,000 रुपया किया जाए। संघ ने यह भी मांग की है कि, स्वच्छता कर्मियों के लिए पंचायत सरकार भवन या पंचायत भवन में बैठने की उचित व्यवस्था की जाए। इसके अलावा, उन्होंने कार्य की प्रकृति को देखते हुए हेल्थ का...