भागलपुर, सितम्बर 23 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जमालपुर आरपीएफ यार्ड पोस्ट पुलिस ने मंगलवार की सुबह यात्रियों की लगेज सर्च में एक देसी कट्टा बरामद किया है। लगेज स्वामी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक मुंगेर जिला के वासुदेवपुर थाना स्थित जरिबेहरा निवासी विशाल कुमार का पुत्र नमन कुमार है। आरोपी नमन पटना जाने के लिए स्टेशन आया था। पुलिस ने एक आईफोन मोबाइल भी जब्त किया है। इस बावत इंस्पेक्टर राजीव नयन ने बताया कि सुबह इंटरसिटी ट्रेन के समय प्लेटफॉर्म प्रवेश करने के पहले सख्ती से लगेज चेक किया जा रहा था। लगेज जांच के दौरान एक पिस्टल नुमा सामान लगेज स्कैनिंग में दिखा। सूचना मिलते ही व्यकि को रोका गया और तलाशी के दौरान एक हथियार बरामदगी हुई। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति को हथियार के साथ जीआरपी जमालपुर रेल थाना एसएचओ को सुपुर्द कर दिया ग...