मुंगेर, जून 8 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। भीषण गर्मी और तेज धूप में बकरीद की नमाज के दौरान नगर परिषद जमालपुर की मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने नामाजियों के लिए शर्बत की व्यवस्था की थी। ईदगाह में शर्बत सेवा शिविर में नमाजियों की भीड़ रही। मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने कहा कि ईद जहां खुशियां लेकर आती है, वहीं बकरीद बलिदान और त्याग का समर्पण का भाव उत्पन्न करती है। हमें बुराईयों, लालच, घृणा का त्याग करना चाहिए। तभी खुदा व ईश्वर से सच्ची मोहब्बत होगी। उन्होंने कहा कि हमे गर्व होता है कि हम जमालपुरवासी है। यहां की सभ्यता और संस्कृति में गंगा-जमुना की तहजीब हमेशा देखने को मिलती है। मौके पर जैनुल आबदीन, मो. ईशा, वसीम अकरम, डॉ. सुमन रजा, रिजवान आलम, आफताब आलम, मो. मोकिम, जुम्मन आलम, जावेद, अलीशेर अली सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...