भागलपुर, अप्रैल 26 -- हवेली खड़गपुर । एक संवाददाता शनिवार को प्रखंड के नाकी पंचायत में केंद्रीय मंत्री और मुंगेर लोकसभा के जदयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के सार्थक प्रयास से पीडब्लूडी की खड़गपुर-बरियारपुर आरसीडी पथ से शेखबा जागीर मांझी टोला तक 1 करोड़ 26 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर इस सड़क का उद्घाटन जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल एवं प्रदेश महासचिव सौरभ निधि जी संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के सार्थक प्रयास से क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। कृषि, सिंचाई, सड़क आदि के साथ अनेक जनहित के कार्य से जनता और किसानों के हितों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृ...