भागलपुर, जुलाई 28 -- तारापुर।निज संवाददाता। सावन के तीसरे सोमवार को तारापुर के बाबा रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर रणगांव, बाबा तारेश्वर नाथ महादेव मंदिर उल्टा स्थान तारापुर,बाबा बिर्नोधानाथ महादेव मंदिर माधोडीह,शिव मंदिर बेलबिहमा,देवगांव,स्वर्णडीहा,धौनी ठाकुरवाड़ी सहित सभी शिवालयों में पूजन-अर्चन करने को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अहले सुबह से ही उमड़ पड़ी।बाबा रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर रणगांव में श्रद्धालु पुष्प,अक्षत,चंदन,गंगा जल,धूप, दीप,दूध,भांग,धतूरा से सजे पूजा के डलिया को लेकर मंदिर परिसर में पूजा करने को लेकर लगे लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे।श्रद्धालुओं के द्वारा हर हर महादेव, ऊं नमः शिवाय का किये जा रहे मंत्रोच्चारण से मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा था।इधर शिवलिंग पर विधिवत पूजा करने के बाद महिला व पुरूष श्रद्धालु ब...