भागलपुर, जुलाई 28 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। पवित्र सावन माह की तीसरे सोमवार पर हवेली खड़गपुर के ऐतिहासिक, धार्मिक धरोहर में सुबह से ही शिवभक्तों की आस्था का सैलाब पूजा-अर्चना और जलाभिषेक को उमड़ता रहा। नगर के पवित्र ऐतिहासिक धार्मिक धरोहर पंचबदन शिव मंदिर में श्रद्धालु और शिवभक्तों का आस्था और धार्मिक उत्साह परवान पर दिखा और अहले सुबह से ही हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के बावजूद शिवभक्तों की भक्ति का सैलाब पंचमुखी नाथ पर जलाभिषेक को उमड़ता रहा। प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर, लोहची, बहिरा, अग्रहन, शामपुर, बागेश्वरी, मंझगांय, लडुई, खंडबिहारी, धपरी, लक्ष्मीपुर, झील स्थित शिवालय, ब्लॉक शिव मंदिर, थाना शिवालय, राजगंज, केशरवानी ठाकुरबाड़ी आदि विभिन्न शिवमंदिर और शिवालयों में भी शिवभक्तों ने भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर जलाभिषेक और पूजा अर्चना की। व...