भागलपुर, जनवरी 20 -- तारापुर, निज संवाददाता। मुंगेर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह मंगलवार को कड़ी सुरक्षा एवं चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच तारापुर के रास्ते तिलडीहा पहुंचे। यहां उन्होंने मां कृष्ण काली भगवती के दरबार में पूरे श्रद्धाभाव के साथ पूजा-अर्चना की और माता के समक्ष माथा टेक कर बिहार एवं देशवासियों के अमन-चैन, सुख-समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व तारापुर के पुरानी बाजार स्थित ठाकुरवाड़ी के समीप एनडीए के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सांसद का पुष्पमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके साथ मुंगेर के विधायक कुमार प्रणय, जमालपुर के विधायक नचिकेता मंडल तथा तारापुर के पूर्व विधायक राजीव कुमार सिंह भी मौजूद थे, जिनका स्थानीय नेताओं ने अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला मंत्री शंभु शरण चौधरी, नगर मंत्री प...