भागलपुर, सितम्बर 10 -- मुंगेर। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित सहकारिता कार्यालय परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया ,जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया। मरीज को निशुल्क दवा भी दी गई । जिला सहकारिता पदाधिकारी नवीन मोहन प्रसाद ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ,इसी के अंतर्गत सोमवार को जिला मुख्यालय सहित 9 प्रखंडों में आम नागरिकों के स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...