भागलपुर, फरवरी 4 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज-सुलतानगंज मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के समीप बीते सोमवार की देर रात्रि सरस्वती प्रतिमा देखकर घर लौटने के क्रम में एक 11 वर्षीय छात्रा को अनियंत्रित हाईवा ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना पर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली एवं कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया। वहीं मृतक छात्रा की पहचान असरगंज थाना क्षेत्र के कारगिल चौक निवासी श्रीकांत राम के 11 वर्षीय रजनी कुमारी के रूप में हुई।छात्रा स्थानीय धान गोला मध्य विद्यालय स्कूल के 6 क्लास की छात्रा थी। इधर घटनास्थल पर परिवार वालों का रोने-धोने से माहौल काफी गमगीन हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम होते ही असरगंज-सुलतानगंज मुख्य मार्ग पर काफी ...