भागलपुर, सितम्बर 30 -- हेमजापुर, संवाद सूत्र। हेमजापुर थाना क्षेत्र के बड़ी लगमा गांव निवासी सुरेश साव के 45 वर्षीय पुत्र जवाहर साव की एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के विरोध में मंगलवार सुबह आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग-80 को जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जवाहर साव ठेला चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। बीते 26 सितंबर की सुबह करीब 4 बजे वह मुंगेर की ओर ठेला लेकर जा रहा था, तभी परहम बाजार के समीप एक तेज रफ्तार 18 चक्का वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुटे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।सफीयासराय पुलिस मौके पर पहुंची और भाग रहे एक ट्रक को जब्त की जिसकी जांच की जा रही है।घ...