भागलपुर, जून 16 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार की अहले सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए हवेली खड़गपुर नगर क्षेत्र के कंटिया बाजार निवासी और संत टेरेसा सेमिनरी स्कूल के निदेशक 70 वर्षीय विनय कुमार उर्फ विजय मंडल, उनकी 65 वर्षीय पत्नी कलावती देवी और उनकी नतिनी की 4 वर्षीय पुत्री पुक्की का शव सोमवार को कंटिया बाजार स्थित संत टेरेसा सेमिनरी स्कूल पहुंचा। तीन शव एक साथ पहुंचते ही परिजनों और उनके शुभचिंतकों और मोहल्लेवासियों की चीत्कार से पूरा माहौल मातम में तब्दील हो गया। तीनों का पार्थिव शरीर विद्यालय परिसर सुल्तानपुर के समीप स्थित अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद यूपी पुलिस द्वारा सुपुर्द किए गए तीनों के शव को लेकर उनके बेटे अजय कुमार, उदय कुमार और अश्विनी कुमार के साथ विद्यालय के प्राचार्य सुबोध...