भागलपुर, फरवरी 25 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। मंगलवार को मुंगेर जमालपुर रोड पर टोटो पलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घटना की सूचना देते हुए परिजनों ने कहा मुंगेर जमालपुर रोड बिंदवाड़ा मोड़ के पास अचानक डायवर्शन पर अनियंत्रित होकर टोटो पलट गया। जिसमें आदर्श थाना जमालपुर अंतर्गत केशोपुर निवासी टोटो चालक राजीव कुमार पासवान उम्र 40 वर्ष पिता का नाम सुबोध कुमार सीतांशु गंभीर रूप से घायल हो गया, उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...