भागलपुर, सितम्बर 11 -- असरगंज। एक संवाददाता असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव निवासी सह सजुआ पैक्स अध्यक्ष जय किशोर यादव का मासूमगंज बाजार स्थित आवास में बुधवार की देर रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। गुरुवार की सुबह सजुआ गांव से मृतक के भाई मासूमगंज स्थित आवास पर आए भाई के देर तक नहीं उठने पर उनके भाई जब जगाने गए तो उन्हें मृत पाया। परिजनों ने जब उनके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान देखने पर हत्या होने की आशंका हुई । जिसकी सूचना असरगंज थाने को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय अपर थाना अध्यक्ष मोहम्मद हसीब ऐएसआई शंभू पासवान स दलबल के साथ मासूम गंज बाजार स्थित आवास पर आए एवं परिजनों से जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि रात्रि में खाना खाकर ऊपर के कमरे में सोने चले गए थे। गुरुवार की सुबह देर तक नहीं उठने पर कमरे में पहुंचे...