भागलपुर, मई 19 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर प्रखंड अंतर्गत 11 जुलाई से 09 अगस्त तक आयोजित होने वाले श्रावणी मेले को लेकर अब तक प्रशासनिक स्तर पर कोई तैयारी शुरू नहीं की गई है। बाबा धाम देवघर जाने वाले कांवरियों के लिए मुंगेर जिला अधीनस्थ 26 किलोमीटर लंबी कच्ची कांवरिया पथ कमरांय से कुमरसार तक पूरी तरह से उबड़-खाबड़ हो चुका है। इसका प्रमुख कारण अवैध बालू लदे भारी वाहनों का बेरोकटोक परिचालन है, जिससे कांवरियों की यात्रा कठिन हो सकती है। सरकार द्वारा कांवरियों की सुविधा को लेकर विभिन्न स्थानों पर बनाए गए कांवर स्टैंड, सीमेंट-गिट्टी से निर्मित बेंच, शौचालय व स्नानागार की स्थिति भी अत्यंत जर्जर हो चुकी है। इन संरचनाओं की मरम्मत व सफाई की दिशा में अब तक कोई कार्य आरंभ नहीं किया जा सका है। जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड...