भागलपुर, जून 11 -- तारापुर। निज संवाददाता। 11 जुलाई से होने वाली श्रावणी मेले की शुरूआत को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। लाखों कांवरियों के आगमन को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने बिजली, धर्मशाला, शौचालय, स्नानागार, एवं पेयजल व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया है।अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर हर व्यवस्था को मेला प्रारंभ के एक सप्ताह पूर्व दुरुस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।इधर, कांवरिया पथ के दोनों ओर निजी तौर पर कांवरियों के लिए भोजन,पानी, नाश्ता,चाय,फल,जूस आदि उपलब्ध कराने को लेकर अस्थायी दुकानों के निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है। श्रद्धालुओं की सेवा भावना में कोई कमी न रहे, इसके लिए दुकानदार अपनी दुकानों को आकर्षक और भव्य बनाने ...