भागलपुर, अक्टूबर 21 -- टेटिया बंबर (मुंगेर), एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2025 में मुकाबला अब और रोचक हो गया है। सोमवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के वरिष्ठ नेता सकलदेव बिंद ने नामांकन पत्र वापस लेकर सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। यह कार्यक्रम टेटिया बंबर प्रखंड के धौरी गांव स्थित हाथीनाथ मैदान में आयोजित हुआ, जहां उपमुख्यमंत्री सह भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। भाजपा में शामिल होने के बाद सकलदेव बिंद ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिंद समाज और अति पिछड़ा वर्ग अब महागठबंधन को वोट नहीं देगा। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव कभी नहीं चाहते कि मल्लाह समाज या अति पिछड़ा वर्ग का बेटा राजनीति में आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा अति पिछड़ों को मान-सम्मान दिया है,...