भागलपुर, मई 5 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। विश्व हाथ स्वच्छता दिवस के अवसर पर डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को प्रखंड के अग्रहण पंचायत के मध्य विद्यालय कुराबा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ शिक्षक अरविंद कुमार सिंह, सुभाषचंद्र दास, आरती कुमारी, हिमांशु शेखर, बेबी एवं रणवीर कुमार ने भी अपने हाथ को धोकर बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर कुमार ने कहा कि 5 मई को विश्व हाथ स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। यह एक वैश्विक कार्यक्रम है। जो स्वास्थ्य सेवा, सुविधाओं में हाथ स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालता है। जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य की देखभाल सुविधाओं में हाथ स्वच्छता मानकों के बारे में जागरूकता बढ़ाने...