भागलपुर, अप्रैल 25 -- तारापुर, निज संवाददाता। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एएनएम स्कूल तारापुर की प्रथम एवं द्वितीय सत्र की प्रशिक्षु एएनएम ने स्कूल की प्रभारी प्राचार्या नाएमा खान की अध्यक्षता में मलेरिया से बचाव को लेकर जागरूकता रैली शुक्रवार को निकाला। अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर परिसर से शुरू की गई रैली को मुख्य अतिथि अनुमंडल अस्पताल की प्रभारी उपाधीक्षक डा.बिंदु कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रभारी उपाधीक्षक ने मलेरिया से बचाव एवं रोकथाम के प्रति आमजन को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन थोड़ी सी सावधानी बरतने से इससे बचाव संभव है। साफ-सफाई, मच्छरों से बचाव को लेकर रात्रि में सोने से पहले मच्छरदानी का इस्तेमाल और समय पर जांच एवं इलाज से मलेरिया को रो...