भागलपुर, अगस्त 25 -- हवेली खड़गपुर। सोमवार को नगर के मारवाड़ी टोला स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की हवेली खड़गपुर शाखा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की द्वितीय मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाश मणि जी की पावन पुण्य स्मृति दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया। केंद्र की संचालिका बीके स्नेहा दीदी के संयोजन एवं मार्गदर्शन में दादी प्रकाश मणि जी की पावन पुण्य स्मृति दिवस पर बीके स्नेहा दीदी ने कहा कि परम पूजनीय ब्रह्मा बाबा समान एवं ममतामई जगदंबा मां समान अपनी ज्ञानमई वात्सल्य, ईश्वरीय प्रेम,एवं करुणा बरसाने वाली पवित्रता, शांति एवं शक्ति की अवतार दादी प्रकाश मणि की 18 वीं पुण्य स्मृति दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर बीके लाडली, पुरुषोत्तम गुप्ता, प्रभाकर सिंह, राकेश...