भागलपुर, मार्च 6 -- मुंगेर। मुंगेर विश्वविद्यालय में गुरुवार को आगामी 23 मार्च से शुरू होने वाले युवा सांसद- 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें तथा विश्वविद्यालय की तरफ से कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर की नियुक्ति को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस प्रेस कांफ्रेंस को विश्वविद्यालय द्वारा गठित आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो देवराज सुमन ने संबोधित किया। इसके साथ ही नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी चितरंजन मंडल तथा विश्वविद्यालय के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ मुनेंद्र सिंह ने भी प्रेस को संबोधित किया। डॉ सुमन ने अपने संबोधन में बताया कि, युवा संसद की सफल आयोजन एवं इसमें अधिक से अधिक युवा भाग लें इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से अलग-अलग कॉलेज के लिए 10 छात्र-छात्राओं को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। ये सभी ब्रांड एंबेसडर इस युवा...