भागलपुर, नवम्बर 17 -- मुंगेर , नि प्र। विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एवं कर्मचारी हड़ताल पर बैठे रहे। हड़ताल पर बैठे कर्मियों व वैज्ञानिकों ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को सरकार मन नहीं लेती है तब तक हम लोगों का धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन जारी रहेगा। कृषि वैज्ञानिकों का धरना पूरे देश के जिलों में चल रहा है। धरना पर बैठे कृषि वैज्ञानिक व कर्मचारी अपने हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। मौके पर कृषि वैज्ञानिक इंजीनियर अशोक कुमार, डॉ विनोद कुमार, डॉ बीडी सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...