भागलपुर, जुलाई 21 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। वित्तरहित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को प्रखंड के विभिन्न वित्त रहित महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया। नगर के नरेंद्र सिंह महाविद्यालय में शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। अर्चना कुमारी के नेतृत्व में वेतन, पेंशन एवं बकाए अनुदान के एक मुश्त भुगतान की मांग को लेकर विरोध जताता। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही अर्चना कुमारी ने कहा कि वित्तरहित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर राज्य भर के वित्त रहित अनुदानित शिक्षाकर्मी आज काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने कहा कि 23 जुलाई को वित्तरहित शिक्षक और शिक्षक...