भागलपुर, अगस्त 4 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। रविवार की रात टेटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकारी गांव निवासी वारंटी जयराम मंडल को गिरफ्तार करने गई टेटिया पलिस पर जयराम मंडल द्वारा हमला कर दिया गया जिसमें तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। हालांकि पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद जयराम मंडल को गिरफ्तार कर थाना ले आई है। जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष मुकेश कमार केहरी ने बताया कि टेटिया थाना पुलिस वारंटी जयराम मंडल को गिरफ्तार करने तिलकारी स्थित उनके घर पहुंचा और उसे पकड़ने का प्रयास किया तभी उन्होंने सिपाही शशिभुषण से राइफल चीन का प्रयास करने लगा इस बीच सिपाही अमन एवं रमन बचाने का प्रयास किया तो उसे भी जख्मी कर दिया गया, इसके उपरांत सिपाही राजेश बैठा, मंतोष एवं सुनील बैठा भी दौड़ा तो राजेश एवं मंतोष की भी अंगुली मरोड़ दिया जबकि सुनील बैठा की वर्दी को...