भागलपुर, नवम्बर 5 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। लोकतंत्र के महापर्व में विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण की वोटींग कल गुरूवार को होना है। प्रथम चरण के चुनाव प्रचार थमने के बाद बुधवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज में जिले के निर्वाची पदाधीकारी सह जिलाधीकारी ने सभी मतदान कर्मीयों को निर्वाचन संबंधीत ब्रीफ करने के उपरांत सभी मतदान कर्मीयोंं को इमानदारी पूर्वक अपनी ड्यूटी पर तैनात रहने के साथ लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने की अपील की। वहीं दुसरी ओर आरडी एंड डीजे कॉलेज में ईवीएम लेकर मतदान कर्मी और सुरक्षाकर्मी अपने बूथ की ओर रवाना होते दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...