भागलपुर, अगस्त 2 -- जमालपुर। निज संवाददाता रेल इंजन कारखाना जमालपुर में शनिवार की सुबह कार्य के दौरान हेलमेट नहीं पहनने पर एक अधिकारी ने रेलवे प्रशक्षिु के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। रेलवे प्रशक्षिु को थप्पड़ लगने के बाद जहां शॉप में प्रशक्षिुओं ने घण्टा भर कार्य ठप कर दिया, वहीं अधिकारी के विरोध में बवाल काटा। प्रशक्षिुओं ने कारखाना गेट संख्या एक के समक्ष जुटे और अधिकारी के विरुद्घ कार्रवाई की मांग को लेकर कारखाना प्रशासन से गुहार लगाते रहे। घटना सुबह करीब 9 बजे की है। सूत्रों ने बताया कि रेलवे प्रशक्षिु छात्र तेज प्रताप प्रशक्षिण के दौरान हेलमेट लेकर कारखाना आया था, लेकिन प्रशक्षिण के दौरान हेलमेट नहीं पहनने की सूरत में डब्लूआरएस 2 के एसएसई गुड्डू कुमार ने बिना पूछताछ किए सीधा तेज प्रताप के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। एसएसई द्वारा इस तरह की ...