भागलपुर, जून 2 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार की देर रात हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रमनकाबाद पूर्वी पंचायत के खैरा यादव टोला में रामधुन के धार्मिक अनुष्ठान की समाप्ति के बाद डेकोरेशन का सामान समेटने के दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार खैरा उत्तर टोला निवासी स्व. सुरेंद्र मंडल का 27 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार गांव के ही यादव टोला में रामधुन के समापन के उपरांत डेकोरेशन का सामान समेत रहा था। तभी बिजली के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। आनन फानन में करंट लगे युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना पाकर हवेली खड़गपुर थाना का डायल 112 मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इधर मृतक...