भागलपुर, जुलाई 13 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर के सिटी प्राइड एकेडमी में राइम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उप प्रधानाचार्य नीतीश रंजन के कुशल संयोजन और सायना खान एवं राखी सिंह के संचालन ने आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा प्ले, यूकेजी और एलकेजी के प्रतिभागी बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें कक्षा प्ले की आकृति सिन्हा को प्रथम, अंश आनंद को द्वितीय जबकि खुशी कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। कक्षा एलकेजी में मिशिता सिंह को प्रथम, अयांस राज को द्वितीय जबकि मनप्रीत कौरवों तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों के बीच बैलून गेम्स भी कराया गया। जिसमें कक्षा प्ले के साहिल राज, कक्षा एलकेजी के अंश राज और यूकेजी के लव कुमार सफल रहे। सभी सफल प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्...