भागलपुर, जून 9 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। प्रखंड के बनहरा पंचायत अंतर्गत रविदास टोला गंगटा मोड़ मैं गुजर-बसर कर रहे लोगों को मुख्य मार्ग से गांव जाने के लिए आजादी के इतने दिन बाद भी सड़क ना होने के कारण पगडंडी पर चलकर गांव जाने को मजबूर होना पड़ता है। ग्रामीण हरि रविदास, संतोष रविदास ने बताया कि गंगटा संग्रामपुर एवं गंगटा खड़गपुर दोनों मार्ग की ओर से गांव जाया जा सकता है लेकिन दोनों और गांव जाने के लिए कुछ निजी जमीन पड़ती है जिसके कारण मुख्य मार्ग से गांव तक सड़क नहीं बन पाया है। सरकार अगर इस दिशा में ध्यान दें तभी गांव तक सड़क बन पाना संभव है। गांव वासी सड़क न होने से मजबूरन पगडंडी पर चलने को मजबूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...