भागलपुर, जून 21 -- मुंगेर। हिन्दुस्तान संवाददाता योग नगरी मुंगेर में 11 वां अंतराष्टीय योग दिवस उल्लास के साथ मनाया गया बिहार योग विधयालय के पादुका दर्शन आश्रम में आयोजित योग शिविर में बड़ी संख्या में नगर के लोगो ने भाग लेकर योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया। स्वामी शिव ध्यानम सरस्वती ने जीवन में सत सम्बन्धो के विकास पर जोड़ दिया। उन्होंने कहा बुद्धि भावना और कर्म में समाजस्यपूर्ण संबध हो या प्राकृतिक और धरती माँ के साथ सम्मान और देखभाल का संबध हो। 11 वे अंतराष्टीय योग दिवस पर बिहार योग विधालय की वार्षिक साधना ने योग साधको को अपने शरीर मन भावनाओ ,समाजिक एवं प्राकृतिक वातावरण अपने भीतर की सकरात्मकता से संबध जोड़ने के लिए प्रेरित करता है ,एक संतुलित मन उस सकरात्मकता को सदभावना पूर्ण संबधो एवं व्य्वहारो द्वारा अभिव्यक्त करता है...