भागलपुर, मार्च 21 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को नगर निगम के उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार के नेतृत्व में एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक अतिक्रमण पर नगर प्रशासन का डंडा चला। जहां पर नगर प्रबंधक एहतेशाम हुसैन, स्वच्छता पदाधिकारी गुलाम रब्बानी एवं कोतवाली थाना प्रभारी राजीव तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ो सुरक्षा बलों के साथ जेसीबी एवं ट्रैक्टर से अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही सामानों को जप्त करने के साथ कई दुकानदारों से जुर्माने की राशि भी वसूली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...