भागलपुर, सितम्बर 22 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर निर्माण की दिशा में सोमवार को एक अहम कदम उठाते हुए जिला प्रशासन ने नौवागढ़ी में जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान कई भूस्वामियों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं। जनसुनवाई में विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय, डीएसडब्ल्यू प्रो. महेश्वर मिश्रा और प्रॉक्टर प्रो. संजय कुमार उपस्थित रहे। अपने संबोधन में कुलसचिव डॉ. राय ने कहा कि राज्य के सभी प्रमुख शिक्षण संस्थान अब तक दान की गई भूमि पर ही स्थापित हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए भूमि खरीदकर संस्थान स्थापित कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय परिसर निर्माण से इस पूरे इलाके को बड़ा लाभ मिलेगा और विकास का नया अध्याय शुरू होगा। इसलि...