भागलपुर, अप्रैल 20 -- मुंगेर । नया रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भाग चक में रविवार की सुबह करीब 10:00 बजे जमीन विवाद को लेकर जमकर दो पक्ष के बीच मारपीट हुई इस दौरान पत्थर बाजी और फायरिंग की भी घटना हुई झगड़ा देखना घर से निकले 35 वर्षीय युवक भाग्याचक निवासी कुंदन कुमार को अचानक गोली लग गई गोली युवक के बाएं और सीने में लगी जिसे आनंद-फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि बगीचा में संतोष यादव और पंकज गोस्वामी के बीच जमीन विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...