भागलपुर, सितम्बर 11 -- हवेली खड़गपुर। एक संवाददाता गुरुवार को नगर के मारवाड़ी टोला स्थित होटल प्रज्ञा में महिला पतंजलि योग समिति की मासिक बैठक मुंगेर जिला प्रभारी स्मिता देवी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला प्रभारी स्मिता देवी ने कहा कि परिवार में सबसे ज्यादा कार्य की जिम्मेदारी महिलाओं के ऊपर रहती है। महिलाओं को परिवार के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने नियमित योग कक्षाएं, ऑनलाइन सहयोग शिक्षक, संगठन की मजबूती आदि बिंदुओं पर प्रकाश डाला। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया 20 सितंबर की संध्या 5:00 बजे होटल प्रज्ञा में पारिवारिक डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। शैल अग्रवाल ने कहा कि हवेली खड़गपुर प्रक्षेत्र में पहली बार महिलाएं डांडिया महोत्सव में भाग लेगी। दुर्गा पूजा से ...