भागलपुर, अगस्त 4 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मनरेगा के सभी नये कार्यों में जिओ टैगिंग और जिओ फेंसिंग मोबाइल एप का अनिवार्य रूप से उपयोग करना होगा। इसको लेकर सोमवार को जिला परिषद के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ डीडीसी अजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर डीडीसी श्री सिंह ने प्रशिक्षण के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 10 अगस्त से सभी नये कार्यों में जिओ टैगिंग और जिओ फेसिंग मोबाइल एप का उपयोग को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत रोजगार सेवक, कंप्यूटर ऑपरेटर, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा शामिल हुए। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी अब्दुल गफूर अंसार...