भागलपुर, जुलाई 26 -- तारापुर। निज संवाददाता श्रावणी मेला जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे बाबा नगरी की ओर बढ़ने वाली आस्था की रफ्तार भी तेज़ होती जा रही है। शनिवार की अहले सुबह से ही कांवरियों की भारी भीड़ सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा तट से पवित्र जल भरकर बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर कूच करती नज़र आई।गगनभेदी नारा हर हर महादेव,जय भोलेनाथ, बोल बम से कांवरिया पथ गूंज उठा। आस्था से ओतप्रोत शिवभक्तों के चेहरों पर भक्ति का तेज, कदमों में ऊर्जा और मन में बाबा से मिलने की ललक स्पष्ट झलक रही थी। केसरिया वस्त्रधारी कांवरियों की लहर मानो सुल्तानगंज से देवघर तक एक भक्ति सरिता में तब्दील हो गई है।भक्ति, समर्पण और साहस का यह संगम सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि शिवभक्ति की वो परंपरा है जो पीढ़ियों से आस्था की लौ जलाए हुए है। हर कदम पर सेवा शिविर, ज...