भागलपुर, जून 16 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार को एसएसबी 16वीं वाहिनी एफ कंपनी की ओर से प्रखंड के रमनकाबाद पश्चिम पंचायत के बड़की हथिया गांव में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। एसएसबी 16वीं वाहिनी जमुई के कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देशानुसार एफ समवाय के कंपनी कमांडर रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। कंपनी कमांडर रोहित कुमार सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बालिकाओं की शिक्षा, संरक्षण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह लांबा ने कहा कि भारत में लड़कियों के प्रति भेदभाव भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के उद्वेश्य से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान...