भागलपुर, जून 9 -- मुंगेर। सदर प्रखंड अंतर्गत महोली पंचायत में आवास योजना की जांच करने पहुंचे बीडीओ और आवास सहायक के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्र् व्यवहार करने के मामले में मुखिया प्रतिनिधि विधान कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 5 जून को डीडीसी के आदेश पर आवास योजना की जांच करने आवास सहायक के साथ गए थे। वार्ड नंबर 7 में जांच के दौरान अचानक मुखिया प्रतिनिधि ने फोन कर धमकी दिया और वहां पर पहुंचकर गाली गलौज करते हुए आवास सहायक का कालर पकड़कर बिना पूछे यहां नहीं आने की धमकी दी इसके बाद सरकारी काम मे बाथा के आरोप में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई दर्ज प्राथमिकी के आलोक में सोमवार को मुखिया प्रतिनिधि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...