भागलपुर, सितम्बर 15 -- मुंगेर, नगर संवाददाता बीते 10 सितम्बर से अपने चार सुत्रीय मांगों को लेकर बिहार 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के सदस्य का अनिश्चित कालीन हड़ताल आयोजन के पांचवें दिन सोमवार को भी जारी रहा। सदर अस्पताल परिसर दीदी की रसोई समीप अध्यक्ष किशोर रमेश मुर्ति एवं सचिव सदानंद कुमार की मौजुदगी में संघ के दर्जनों सदस्य अनिश्चित कालीन हड़ताल के सर्मथन में बैठे हुए हैं, तथा सरकार से श्रम अधिनियम के तहत वेतन एवं अन्य सुविघाएं जैसी मांगों को लेकर धरने पर टिके हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...