भागलपुर, जुलाई 25 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को नगर के रमनकाबाद स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बिहार सरकार की ओर नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 के प्रचार-प्रसार को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्राचार्य खुशबू रानी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक अमर कुमार ने छात्र-छात्राओं को बिहार आइडिया फेस्टिवल की रूपरेखा से अवगत कराते हुए बताया कि यह फेस्टिवल युवाओं में नवाचार, स्टार्टअप और तकनीकी कौशल को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने छात्रों को बताया कि इस फेस्टिवल के माध्यम से चयनित विचारों को राज्य सरकार आर्थिक व तकनीकी सहायता देगी, जिससे युवाओं को स्वरोजगार और स्टार्टअप की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। कॉलेज की प्राचार्या खुशबू रा...