भागलपुर, सितम्बर 5 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। विलंब से सक्रिय मानसून के कारण रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मुंगेर से नौवागढ़ी जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 80 पर कीचड़ का अंबार लग गया है। गौरतलब है कि, इस समय फोर लाइन कंस्ट्रक्शन का कार्य जानकी नगर से लेकर रामनगर थाना के बीच चल रहा है। जिसके कारण वैकल्पिक मार्ग के सहारे वाहनों का आवागमन जारी है। बारिश के कारण मार्ग पर बहुत सारा कीचड़ जमा हो गया है। जिसके कारण कई जगह सड़क पर कीचड़ और बारिश का पानी जमा होने के कारण धीमी गति सेवा वाहनों का आवागमन हो रही है। जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...